जमशेदपुर: बिष्टुपुर में शुक्रवार को कारोबारियों पर लाठीचार्ज हुआ था। इस मामले की हर तरफ निंदा की जा रही है। जेएनएसी के कर्मचारी नगर प्रबंधक और होमगार्डों ने अतिक्रमण तोड़े जाने पर विरोध जाता रहे व्यापारियों पर लाठीचार्ज कर दिया था। व्यापारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। इस मामले में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव पार्टी के अन्य पदाधिकारीयों के साथ डीसी ऑफिस पहुंचे और वहां डीसी को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच की मांग की।
सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि इस मामले में नगर प्रबंधक रवि भारती और होमगार्ड पर कार्रवाई की जानी चाहिए। सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि रवि भारती ने पहली बार इस तरह का हंगामा नहीं किया। पहले भी कई बार वह बवाल कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि लाठी चार्ज का वीडियो खुद अपने आप में गवाह है कि किसने क्या किया है। कौन सही बोल रहा है और कौन झूठ बोल रहा है।