Home > Jamshedpur > Jamshedpur DC : फेसबुक पर बनाई DC की फर्जी आईडी, FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश

Jamshedpur DC : फेसबुक पर बनाई DC की फर्जी आईडी, FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश

Jamshedpur : (Jamshedpur DC ) जिले के उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी अनन्य मित्तल के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई है। IA S (Ananya Mittal) नाम से यह फेक प्रोफाइल बनाकर आम लोगों से ठगी की कोशिश की जा रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। (Jamshedpur DC )

Jamshedpur DC : पैसा मांगा जाए तो पुलिस को बताएं 

प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि इस फर्जी आईडी से किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट या कोई असामान्य मैसेज प्राप्त होता है, तो उसे तुरंत रिपोर्ट और ब्लॉक करें। साथ ही यदि किसी भी प्रकार से आर्थिक सहायता या पैसे की मांग की जाती है तो उसमें न उलझें और सीधे पुलिस को सूचित करें।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Combing Operation : रात भर चलेगा पुलिस का कांबिंग ऑपरेशन,दबोचे जाएंगे फरार बदमाश + वीडियो

इस फर्जी फेसबुक प्रोफाइल में उपायुक्त अनन्य मित्तल की तस्वीर का भी गलत इस्तेमाल किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने बिष्टुपुर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है और साइबर सेल को त्वरित जांच के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Baisakhi : बैसाखी पर संत कुटिया गुरुद्वारा में भव्य आयोजन, आज़ादनगर थाना प्रभारी हुए सम्मानित

प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, आमजन से अपील है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध प्रोफाइल से सावधान रहें और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें। गौरतलब है कि इसके पहले भी डीसी की फेक आइडी बनाई गई है। तब भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। मगर कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। यही वजह है कि ठगों के हौसले बुलंद हैं और उन्होंने दोबारा डीसी की फेक आइडी बना दी है। लेकिन, इस बार देखना होगा कि इस मामले में गिरफ्तारी होगी या नहीं यह समय बताएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You may also like
Mobile Recovery : 458 लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस ने वापस किए चोरी गए मोबाइल
कौशांबी में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला रिटायर्ड फौजी और उसका बेटा गिरफ्तार
जमशेदपुर : जुबली पार्क में बनाई जाएगी पार्किंग, जेएनएसी के विशेष अधिकारी ने किया निरीक्षण

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!