जमशेदपुर: बिष्टुपुर के डायग्नल रोड पर शुक्रवार को जमकर बवाल हुआ। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के अधिकारियों ने यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। एक बिल्डिंग के सामने सीढ़ी तोड़ दी गई। व्यापारियों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। व्यापारी कह रहे थे कि उन्हें बिना नोटिस दिए ही अतिक्रमण हटा दिया गया है। उन्हें नोटिस देनी चाहिए थी। नोटिस के बाद अतिक्रमण हटाने का समय देना चाहिए था। व्यापारी अपनी बात रख ही रहे थे कि अचानक उन पर लाठी चार्ज कर दिया गया। कारोबारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। जो कारोबारी नोटिस की मांग कर रहा था उसको पकड़ कर जीप में बैठा लिया गया। उसकी जमकर पिटाई की गई। व्यापारियों की इस तरह निर्मम पिटाई से कारोबारियों में काफी नाराजगी है। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स का कहना है कि व्यापारी विरोध दर्ज करा रहे थे, लेकिन जेएनएसी की टीम ने उन पर बर्बरता पूर्ण तरीके से लाठी चार्ज किया। उनका कहना है कि वह डीसी से मिलकर पूरे मामले की जांच की मांग करेंगे।
उनका कहना है कि कारोबारी व्यापार की रीढ़ होता है। प्रदेश के विकास में व्यापारियों का बड़ा हाथ होता है। इसके बावजूद जिस तरह से बिष्टुपुर में व्यापारियों पर लाठियां बरसाई गईं। वह निंदनीय है। एक अन्य व्यापारी नेता मुकेश मित्तल ने भी पूरे मामले की जांच की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि लाठी चार्ज का आदेश देने वाले अधिकारी पर कार्रवाई हो। उनका कहना है कि किसके आदेश पर ये लाठी चार्ज हुआ है।