जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना पुलिस ने बर्मामाइंस क्षेत्र में हुई चोरी की एक घटना में शामिल होने के शक में दो युवकों को उठाया है। इन दोनों युवकों के परिजनों ने मंगलवार को बर्मामाइंस थाने के सामने जमकर हंगामा किया। हंगामा करने वालों में इन युवकों के घर की महिलाएं शामिल थीं।युवकों की मां, पत्नी और अन्य महिलाओं ने जमकर बवाल काटा। परिजनों का आरोप है कि बर्मामाइंस पुलिस ने दोनों युवकों को 3 दिन पहले उठाया था। पूछताछ के बहाने दोनों युवकों के साथ मारपीट की जा रही है। एक युवक की पत्नी खुशबू ने बताया कि उसके पति चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं।
इस घटना में भी उन्हें उठाया गया है। खुशबू का कहना है कि अगर उसके पति आरोपी हैं तो पुलिस उसे जेल भेज दे। रोज पीट कर उसे चोरी की घटना कबूल करवाई जा रही है। नामदा बस्ती की रहने वाली एक अन्य महिला पूजा देवी का कहना है कि उसका बेटा सीट कवर का काम करता है। पुलिस उसे खोजते हुए उसके घर पहुंची थी। महिला का कहना है कि वह अपने बेटे को लेकर थाना पहुंची और बेटे को पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। अब पुलिस उसके बेटे से उसको नहीं मिलने दे रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस दोनों को ब्राउन शुगर खिलाकर उनकी पिटाई कर रही है। दूसरी तरफ, बर्मामाइंस थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों युवकों के खिलाफ सबूत मिले हैं। सबूत के आधार पर इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।