Home > Crime > Jamshedpur: मुश्किल में भाजपा सिख नेता, गोलमुरी थाना में रेप का मामला दर्ज

Jamshedpur: मुश्किल में भाजपा सिख नेता, गोलमुरी थाना में रेप का मामला दर्ज

जमशेदपुर: सीताराम डेरा के रहने वाले भाजपा के युवा सिख नेता मुश्किल में पड़ गए हैं। उनके खिलाफ गुरुवार को गोलमुरी थाना में रेप सहित विभिन्न धाराओं 376(2), 406, 409, 420, 509, 504, 506 में केस दर्ज हो गया है। टूइलाडूंगरी की 46 वर्षीय विवाहित महिला ने ये मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज कराने में भाजपा की एक सिख महिला नेत्री की बड़ी भूमिका रही है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि वह घर में सिलाई कढ़ाई का काम करती है। टाटा मोटर्स प्लांट का अस्थाई कर्मचारी जगजीत सिंह सोनू अपने परिवार का कपड़ा सिलवाने उसके पास आया करता था। जगजीत सिंह सोनू को रुपए की जरूरत थी तो दो किस्त में महिला से एक लाख रुपया नगद लिया। जब पीड़ित महिला अपना एक लाख रुपया मांगने लगी तो जगजीत सिंह सोनू ने टाल मटोल शुरू कर दिया। बाद में जगजीत सिंह सोनू ने पीड़ित महिला को 18 मार्च को भुइयांडीह शमशान घाट के पास एक होटल में बुलाया और कहा कि अपना रुपया ले लो। महिला होटल पहुंची तो वहां उसे पर रुपए की बजाय तीन चेक मिले। यहां जगजीत सिंह सोनू ने कोल्ड ड्रिंक व नाश्ता मंगा कर पीने को कहा। महिला ने जैसे ही कोल्ड ड्रिंक पी, उसका सिर चकराने लगा और नशा महसूस होने लगा। महिला का कहना है कि बेहोशी की हालत में सोनू ने उससे बलात्कार किया और उसे बेहोशी अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। महिला होश में आई तो अपने को नग्न अवस्था में पाया। महिला घबरा गई। महिला अपना कपड़ा पहन कर घर आ गई। घर में आकर परिजन और बच्चों को घटना के बारे में बताया। परिजन सोनू से जानकारी लेने लगे तो उसने कहा कि तस्वीर को वायरल कर रहा हूं और जहां जाना है जाओ। मेरा कोई बिगाड़ नहीं सकता। उसके द्वारा तस्वीर वायरल करने पर महिला डिप्रेशन में आ गई और उसका इलाज चल रहा है। जगजीत सोनू एवं उसके परिवार द्वारा धमकी दी जाने लगी कि अगर पुलिस को सूचना देगी तो महिला व उसके दोनों बच्चों की हत्या करा दी जाएगी। महिला ने बताया कि उक्त होटल में उसका जाली आधार कार्ड देकर आरोपी ने रूम बुक कराया था। आतंकित और भयभीत होने के कारण महिला प्राथमिकी दर्ज कराने में देर से थाना पहुंची है। परिजनों का आरोप है कि जगजीत सिंह सोनू समाज के प्रभावशाली लोगों का नाम लेकर भी भुक्तभोगी महिला को धमका रहा है।

You may also like
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Sidgora Extortion : वसूली करने वाले रंगदार को दुकानदारों ने पीटा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jubilee Park Accident : वैगनआर की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत, कंफ्यूजन में पुलिस
Makar Sankranti : टुसू व मकर संक्रांति को के लिए घाटों की सफाई, डेंजर लाइन चिन्हित

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!