जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी ) ने साकची के आम बागान क्षेत्र में बुधवार को फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यहां आम बागान में एएसजी हॉस्पिटल ने सड़क पर सीढ़ी बना ली थी। जेएनएसी ने कई बार उनको नोटिस जारी की थी और सीढ़ी हटाने का निर्देश दिया था। लेकिन, एएसजी अस्पताल प्रबंधन जेएनएसी की नोटिस की अवहेलना कर रहा था। इसके बाद बुधवार को जेएनएसी के अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे और सीढ़ी को तोड़ दिया। कई दुकानदारों ने सड़क पर अस्थाई ढांचा बना लिया था। इसको तोड़ दिया गया। कई दुकानों के छज्जे तोड़ दिए गए। जिन दुकानदारों ने बाहर सड़क तक लोहे की सामग्री रखी थी या प्रचार बोर्ड रखे थे। सब जब्त कर लिया गया। दुकानदारों से 8500 रुपए जुर्माना भी वसूला गया है। यह अतिक्रमण हटाओ अभियान जेएनएसी के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर चलाया गया।