जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह में शुक्रवार की रात एआईडब्ल्यूसी स्कूल के पीछे भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग स्कूल की बाउंड्री के पास लगी थी। कहा जा रहा है कि अगर आग बढ़ जाती तो काफी नुकसान हो सकता था।
समय से आग देख लेने और अग्निशमन विभाग के दमकल के पहुंच जाने से एक बड़ा हादसा टल गया। वरना आग फैल सकती थी। क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया कि वह घूमने निकली थी। तभी देखा कि आग लगी हुई है। उसने स्कूल के गार्ड को इसकी सूचना दी। इसके बाद गार्ड ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी।