जमशेदपुर : यमन की हौसी अंसार उल्लाह सेना ने गुरुवार को विश्व को हैरत में डाल दिया। अंसार उल्लाह सेना ने हाइपरसोनिक मिसाइल की टेस्टिंग की है। माना जा रहा है कि यमन की हौसी सेना अपनी अगली मिलिट्री परेड में हाइपरसोनिक मिसाइल का भी प्रदर्शन करेगी। माना जा रहा है कि इस हाइपरसोनिक मिसाइल को बैलिस्टिक मिसाइल से अपग्रेड कर आधुनिक तकनीक से तैयार किया गया है। यह काफी विध्वंसक मानी जा रही है। हौसी सेना के अधिकारियों का कहना है कि वह इस हाइपरसोनिक मिसाइल से हिंद महासागर और दक्षिण अफ्रीका के आसपास के समंदर से इसराइल की तरफ जाने वाले व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाएंगे। सूत्रों का कहना है कि यमन की सेना ने हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने के लिए काफी मशक्कत की है। इसके परीक्षण की तैयारी दो महीने से चल रही थी। यह हाइपरसोनिक मिसाइल सामान्य मिसाइल और ड्रोन की तुलना में दोगुना विस्फोटक पदार्थ ले जा सकती है। यमन के रक्षा मंत्री मेजर जनरल मोहम्मद नासिर अल आतिफी ने कहा है कि उनकी सेना के पास कई नए हथियार हैं। यह हाइपरसोनिक मिसाइल उनमें से एक है। यमन के रक्षा मंत्री ने कहा कि लाल सागर और अदन की खाड़ी समेत अन्य सागर में इसराइल के जहाज पर हमले जारी रखेंगे। यह हमले तब तक होते रहेंगे जब तक इसराइल गज़ा पर हमले बंद नहीं करता। हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण होने के बाद अमेरिका, इंग्लैंड और इसराइल में हड़कंप है।