न्यूज़ बी: इसराइल के शिप गैलेक्सी लीडर पर कब्जा करने के बाद यमन ने अब एक बड़ा हमला किया है यमन ने इसराइल पर क्रम मिसाइलों से हमला किया है। यह हमले दक्षिणी इजरायल के सैनिक ठिकानों पर किए गए हैं। इन हमलों से कितना नुकसान हुआ है यह अभी साफ नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि यमन की कई मिसाइलें निशाने पर लगी हैं। गौरतलब है कि यमन पहले भी इसराइल पर मिसाइलें दाग चुका है। लेकिन इससे पहले जो हमले हुए थे, वह बैलिस्टिक मिसाइल से हुए थे। लेकिन, इस बार क्रूज मिसाइलें इस्तेमाल की गई हैं। इसके पहले यमन ने रविवार को इसराइल के एक कार्गो शिप पर कब्जा कर लिया था। यमन का कहना है कि लाल सागर से इसराइल के जो भी जहाज गुजरेंगे, उन पर वह कब्जा करेगा। यमन की मांग है कि इसराइल गजा और वेस्ट बैंक के निर्दोष नागरिकों की हत्या करना बंद करे। गौरतलब है कि यमन में हौसी ट्राइब की सरकार है। यह कबीला ईरान समर्थित माना जाता है। इनकी सेना का नाम अंसारुल्लाह है, जिसके के चीफ अब्दुल मलिक अल हौसी हैं।