न्यूज़ बी: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सोमवार को गज़ा में युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित हो गया। प्रस्ताव के पक्ष में 12 देशों ने वोट किया। प्रस्ताव के विरोध में कोई मत नहीं पड़ा। संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। इस प्रस्ताव के पास हो जाने के बाद इसराइल बौखला गया है। इसराइल का एक प्रतिनिधिमंडल युद्ध को लेकर बातचीत करने के लिए अमेरिका जाने वाला था। इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने इस प्रतिनिधिमंडल की रवानगी को कैंसिल कर दिया है। इसराइल इस बात से नाराज़ है कि अमेरिका ने इस प्रस्ताव को वीटो क्यों नहीं किया। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को इसराइल ने गज़ा पर हमला किया था। तब से वह लगातार गज़ा के नागरिक ठिकानों पर बम बरसा रहा है। इसराइली हमले में अब तक 32 हजार 300 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चों की हत्या की गई है। इसराइल इस युद्ध में सारे नियम कानून तोड़कर नागरिकों की हत्या कर रहा है। उसने इस कदर अत्याचार किए हैं कि उसके साथी अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस भी उसका साथ देने में शर्मा रहे हैं।
America angry with Israel for not vetoing it, Iran American Army, Israel Gaza War, Israel Gaza War: UN Security Council passes ceasefire resolution in grass, Israel Gaza War: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में घास में युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित, Lebanon Yaman Ansarullah, वीटो नहीं करने से अमेरिका इसराइल से नाराज नाराज