Home > World > Israel Gaza War: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गज़ा में युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित, वीटो नहीं करने से इसराइल अमेरिका से नाराज़

Israel Gaza War: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गज़ा में युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित, वीटो नहीं करने से इसराइल अमेरिका से नाराज़

न्यूज़ बी: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सोमवार को गज़ा में युद्ध विराम का प्रस्ताव पारित हो गया। प्रस्ताव के पक्ष में 12 देशों ने वोट किया। प्रस्ताव के विरोध में कोई मत नहीं पड़ा। संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रतिनिधि ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। इस प्रस्ताव के पास हो जाने के बाद इसराइल बौखला गया है। इसराइल का एक प्रतिनिधिमंडल युद्ध को लेकर बातचीत करने के लिए अमेरिका जाने वाला था। इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने इस प्रतिनिधिमंडल की रवानगी को कैंसिल कर दिया है। इसराइल इस बात से नाराज़ है कि अमेरिका ने इस प्रस्ताव को वीटो क्यों नहीं किया। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को इसराइल ने गज़ा पर हमला किया था। तब से वह लगातार गज़ा के नागरिक ठिकानों पर बम बरसा रहा है। इसराइली हमले में अब तक 32 हजार 300 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चों की हत्या की गई है। इसराइल इस युद्ध में सारे नियम कानून तोड़कर नागरिकों की हत्या कर रहा है। उसने इस कदर अत्याचार किए हैं कि उसके साथी अमेरिका, इंग्लैंड और फ्रांस भी उसका साथ देने में शर्मा रहे हैं।

You may also like
Israel Gaza War : अटैक हुआ तो जवाब में डियो गार्शिया के अमेरिकन बेस पर जवाबी हमला करेगा ईरान, जनरल ने दी चेतावनी
Israel Gaza War : यमन ने इसराइली जहाजों पर लगाई पाबंदी, आन कर दिए अपने राडार
Israel Gaza War: यमन की हौसी आदिवासी अंसार उल्लाह सेना ने अमेरिका का एक और एमक्यू 9 रीपर ड्रोन मार गिराया
Israel Gaza War: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बोले ईरानी विदेश मंत्री, इसराइल ने हमला किया तो मिलेगा तगड़ा जवाब

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!