न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के हयातनगर डिमना बस्ती के रहने वाले इरशाद हुसैन की हत्या के मामले में तीन हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने घटना के मुख्य साजिशकर्ता हत्यारोपी शाहनवाज को शुक्रवार की शाम को ही उसके घर में दबिश देकर पकड़ लिया था। इसके बाद पुलिस ने लगातार छापामारी की। छापामारी का असर यह हुआ कि एक अन्य हत्यारोपी शाहनवाज ने सरेंडर कर दिया। इसके बाद भालूबासा के रहने वाले फैजान को भी पकड़ कर उसके परिजन लाए और उलीडीह थाना को सौंप दिया। फैजान की स्कूटी से पिस्टल बरामद हो गया है। बताते हैं कि इसी पिस्टल से इरशाद की हत्या की गई है। पुलिस फैजान से पूछताछ कर रही है कि उसे पिस्टल कहां से मिला। शहबाज और शहनवाज से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस हत्या का कारण जानने में जुटी है। वैसे तो परिजनों का कहना है कि ईद में बच्चों के विवाद को लेकर यह हत्या हुई। लेकिन पुलिस अन्य एंगल से भी अपनी तफ्तीश कर रही है। इरशाद की मौत की खबर सुनकर परिजन आक्रोशित हो गए थे। बस्ती के काफी लोग उलीडीह थाना पहुंच गए। वह पुलिस से कार्रवाई के बारे में जानना चाहते थे। पुलिस ने सबको अपनी कार्रवाई के बारे में बता कर शांत कराया।
इसे भी पढ़ें – उलीडीह हयातनगर डिमना बस्ती के रहने वाले इरशाद हुसैन ने टीएमएच में तोड़ा दम, सीने में मारी गई थी गोली