न्यूज़ बी: ईरान ने मंगलवार की रात पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। आतंकी संगठन जैशुल अद्ल के पाकिस्तान के बलूचिस्तान कोहे सब्ज पहाड़ी इलाके में बने अड्डों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है। पाकिस्तान के इस आतंकी संगठन ने ईरान रस्क शहर में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला किया था। इस हमले में 11 ईरानी पुलिस कर्मी मारे गए थे। सूत्रों का कहना है कि ईरानियन रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कार्प्स (आईआरजीसी) ने पाकिस्तान में आतंकियों के दो महत्वपूर्ण हेड क्वार्टर्स पर मिसाइलें दागी हैं। बताते हैं कि इस हमले में जैशुल अद्ल नामक आतंकी संगठन का काफी नुकसान हुआ है। उसके दोनों अड्डे तबाह कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि ईरान की आईआरजीसी ने मंगलवार को सुबह तड़के लगभग 3:00 बजे इराकी कुर्दिस्तान के इरबिल शहर में मोसाद के हेड क्वार्टर और इराकी तेल इसराइल को एक्सपोर्ट करने वाले बिजनेस मैन के घर को निशाना बनाया था। इस हमले में फाल्कन कंपनी का मालिक मारा गया और मोसाद के 9 बड़े अफसर भी मारे गए। आईआरजीसी ने मोसाद के हेड क्वार्टर पर हुए हमले का वीडियो और फोटो जारी की हैं।
fired missiles at the bases of terrorist organization Jaishul Adl, Iran America News, Iran now attacked Pakistan, Iran Pakistan News, Israel Gaza War: ईरान ने अब पाकिस्तान में किया हमला, Lebnon Israel Gaza News, Yamani Ansarullah chief Abdul Malik al Houthi, Yemen's Force Houthi, आतंकी संगठन जैशुल अद्ल के ठिकानों पर दागी मिसाइलें