साकची में हुई जिला तंबाकू समिति की बैठक
जमशेदपुर : स्कूलों के 100 गज के दायरे से तंबाकू और तंबाकू युक्त पदार्थ की दुकान हटाने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने शुक्रवार को साकची से डीसी ऑफिस में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हुई बैठक में दिया। इस बैठक में एसडीओ के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में निर्देश का पालन कराएं।