जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड के माधवपुर पंचायत के लोगों ने डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा के नेतृत्व में हुआ। गुरुवार को साकची में प्रदर्शन के बाद डीसी मंजूनाथ भजन्त्री को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि माधवपुर में ही स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि पुराना स्वास्थ्य उप केंद्र माधवपुर में था। लेकिन, अब जो नया स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाया जा रहा है वह दूसरे गांव में ऐसी जगह बनाया जा रहा है, जहां कोई आबादी नहीं है। माधवपुर के लोगों को वहां जाने में परेशानी होगी। इस मामले में हाईकोर्ट में भी मामला चल रहा है। लोगों की मांग है कि हाईकोर्ट का फैसला होने के बाद ही स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाया जाए। लोगों की मांग है कि यह स्वास्थ्य उपकेंद्र माधवपुर में ही बनाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि पहले इसका स्थल माधवपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र के सामने पड़ी जमीन पर ही चिन्हित किया गया था। यहीं स्वास्थ्य केंद्र बनना चाहिए।