न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : ऑल इंडिया एंपलाई संघ के जनरल सेक्रेटरी राकेश कुमार ने शुक्रवार को साकची स्थित भविष्य निधि कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई समस्याएं उभर कर सामने आईं। भविष्य निधि कार्यालय में 77 कर्मचारियों का पद सृजित है। लेकिन, इसमें से सिर्फ 35 कर्मचारियों से ही काम चलाया जा रहा है। जो कर्मचारी काम कर रहे हैं, उन पर वर्क लोड अधिक हो गया है। इससे उनके परिवार को भी दिक्कत हो रही है। यही नहीं, भविष्य निधि कार्यालय में जिस सॉफ्टवेयर के जरिए काम हो रहा है। वह भी पुराना है। मांग की गई कि सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाए। ताकि, कर्मचारियों को काम करने में आसानी हो और जनता को भी विश्वस्तरीय सुविधा मिल सके। यही नहीं, यहां कर्मचारियों का प्रमोशन भी नहीं हो रहा है। प्रमोशन की प्रक्रिया ब्लॉक कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें – सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे बागबेड़ा, विद्यापति परिषद के प्रांगण में आयोजित पार्थिव महादेव पूजा में हुए शामिल
Pingback : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या – News Bee
Pingback : बिष्टुपुर में एक समारोह आयोजित कर एसएसपी ने बांटे चोरी हुए या खोए 180 मोबाइल, अब तक कुल 1147 मोबाइल बां