न्यूज़ बी: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए छठी सूची जारी कर दी है। इस सूची में राजस्थान की चार सीटों और तमिलनाडु की एक सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया गया है। राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉक्टर दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रहलाद गुंजल को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, तमिलनाडु की तिरुनलवेली लोकसभा सीट से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है। यहां से एडवोकेट सी रॉबर्ट ब्रूस को टिकट दिया गया है। इसके पहले, कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी की थी, जिसमें राजस्थान की दो लोकसभा सीट और महाराष्ट्र की एक लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों का की घोषणा की गई थी।