12 रबी उल अव्वल ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट मानगो के आजाद मैरिज हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। मानगो समेत शहर के विभिन्न इलाकों में डेंगू तेजी से फैल रहा है। लोगों को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ रही है। इसी को देखते हुए ईद मिलादुन्नबी के मौके पर यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इस बात की जानकारी कपाली के एक स्कूल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्लामनगर के मस्जिद के पेश इमाम फरीदुद्दीन शिवानी, इमारत ए शरिया के काजी सऊद आलम, मदरसा दारुल केरात के फाउंडर चेयरमैन हाजी मुख्तार शफी और पत्रकार शाकिर अजीमाबादी ने दी। उन्होंने बताया कि पैगंबर अकरम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही वसल्लम की यौम ए पैदाइश पर यह ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया है। रविवार को हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीन उल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान के अलावा शाहिद परवेज़, नाजिर खान, ताहिर हुसैन, आफताब आलम, एजाज अहमद, हाजी फिरोज असलम, हाजी अय्यूब अली आदि मौजूद थे।