जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के उमा अस्पताल में दुर्घटना में घायल सरायकेला खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के काडरगमा निवासी सहदेव महतो की मौत हो गई थी। गुरुवार की सुबह परिजन शव लेने पहुंचे तो देखा शव की दाहिनी आंख गायब है। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया। अस्पताल प्रबंधन ने पहले तो कहा कि चूहा आंख कुतर ले गया होगा। लेकिन जब हंगामा बढा तो अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के तीन बच्चों को डेढ़ डेढ लाख रुपए और श्राद्ध कर्म के लिए ₹50000 रुपए देने की पेशकश कर मामला दबाने की कोशिश की। परिजनों ने मामले की शिकायत सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी से कर दी है। उनकी मांग है कि पूरे मामले की जांच कराने के बाद कार्रवाई हो कि आखिर आंख कैसे गायब हुई। कहीं ये कोई तस्करों का बड़ा नेटवर्क तो नहीं जो ऐसा कर रहा है। परिजनों का आरोप है की आंख निकाल कर उनके मरीज की हत्या की गई है। पूरे मामले की जांच हो और सक्षम पदाधिकारी के सामने वीडियोग्राफी के साथ शव का पोस्टमार्टम किया जाए।
इसे भी पढ़ें – नाराज पत्नी ने बच्चों से नहीं मिलने दिया तो सोनारी के कुम्हारपाड़ा के रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान
In Jamshedpur Jharkhand, In Uma Hospital on NH-33 of Ulidih police station area, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, one eye of the patient disappeared under suspicious circumstances, the relatives accused of removing the eye., जमशेदपुर न्यूज़