न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के गुलमोहर अपार्टमेंट के पास शनिवार को एक ऑटो ड्राइवर जुनेद को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था। इस मामले में मदीना बानो के आवेदन पर पुलिस ने वाहिद हुसैन, मोहम्मद ताज और एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वाहिद हुसैन अपने परिवार के साथ सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एसएसपी को आवेदन देकर एसएसपी को बताया कि इस मामले में आरोपियों को झूठा फंसाया जा रहा है। उन्होंने मामले में जांच की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस सभी की कॉल डिटेल निकाले। वाहिद हुसैन ने बताया कि जुनैद की मां फहीमन बेगम अपना निजी मकान बेचना चाहती है। उसे शक है कि हम सब उसकी मदद कर रहे हैं। वाहिद का कहना है कि इसीलिए उन लोगों को फंसाने को जुनैद ने झूठा मुकदमा गढ़ा है।