न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिहपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह में फ्लैट खाली कराने के विवाद में मारपीट हुई है। मोहम्मद रमजान ने बताया कि उनकी भाभी तबस्सुम परवीन ने अपना फ्लैट किराए पर दिया था। किराएदार से जब उन्होंने फ्लैट खाली करने को कहा तो वह मारपीट पर उतारू हो गया और परिवार वालों के साथ मारपीट की है। इस मारपीट में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में साजिदा परवीन, फरहत जहां, अब्दुल हफीज, करीम जहां और नौशीन परवीन हैं।
इसे भी पढ़ें- मरीज को ऑक्सीजन की जगह भाप लगाने का टेक्नीशियन पर आरोप, परिजनों ने मरीज की मौत के बाद साकची में MGM अस्पताल में किया हंगामा
.बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में फ्लैट खाली कराने के विवाद में मारपीट घायलों को एमजीएम अस्पताल में किया गया भर्ती, In Jamshedpur Jharkhand, In the dispute over the eviction of the flat in Dhatkidih of Bishtupur police station area, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the injured were admitted to the MGM hospital, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़