न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट में हथियार के साथ घोषणा के मामले में फरार चल रहे अखिलेश गिरोह के कुख्यात कन्हैया सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कन्हैया सिंह बागबेड़ा के प्रधान टोला का रहने वाला है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल दो कारतूस बरामद किए हैं। कन्हैया सिंह पर विभिन्न थानों में 20 केस दर्ज हैं। उसे ट्रेन से गिरफ्तार कर गुरुवार को पत्रकारों के सामने पेश किया गया। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 28 जनवरी को जमशेदपुर न्यायालय के गेट नंबर 4 में अंशु चौहान कोर्ट में घुसने की कोशिश कर रहा था। उसकी तलाशी ली गई तो वह भागने लगा। उसे पकड़ा गया। उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ था। उसने बताया था यह पिस्टल कन्हैया सिंह का है। इस मामले में जुगसलाई के बंटी सिंह, बागबेड़ा के आशीष तिवारी, सिदगोड़ा के बाबू तिवारी और राहुल फरार चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि कन्हैया सिंह ट्रेन से कहीं जा रहा है। इस पर ट्रेन को कानपुर में रोककर कन्हैया सिंह को गिरफ्तार किया गया। उनके साथ एक बलजीत सिंह भी था। उसे भी पकड़ा गया। जांच में पता चला कि बलजीत सिंह एक कारोबारी है। वह ट्रेन में जा रहा था और कन्हैया सिंह के पास बैठ गया था। पुलिस ने कन्हैया सिंह को जेल भेज दिया है। इसके अलावा कन्हैया सिंह को पैदल एसएसपी ऑफिस ले जाया गया। एसएसपी ने बताया कि गाड़ी खराब होने की वजह से उसे पैदल ही लाया गया।
इसे भी पढ़ें-कदमा के भाटिया बस्ती में विवाहिता ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
In the case of entering Jamshedpur court with weapons, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the notorious Kanhaiya Singh of the Akhilesh gang, was arrested by the police and sent to jail, who was absconding, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : उत्पाद विभाग की टीम ने एमजीएम थाना क्षेत्र के कई गांव में छापामारी कर बरामद की अवैध शराब - News Bee
Заказать такси https://taxi-gukovo.ru эконом в Гуково дешево с отзывами, ценами и телефонами, онлайн заказ.