न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक एरिया में एक सिक्योरिटी गार्ड गौतम शर्मा ने अपना हाथ काट लिया है। उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौतम शर्मा ने बताया कि वह सिक्योरिटी गार्ड है। उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दे दिया। अब वह उससे बात नहीं करती। इसी के चलते वह टेंशन में था और उसने अपना हाथ काट कर आत्महत्या करने की कोशिश की। हाथ कटने के बाद इसकी जानकारी गौतम शर्मा के परिजनों को हुई तो परिजन फौरन उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। गौतम शर्मा ने बताया कि उसकी प्रेमिका सोनारी में रहती है। 1 साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध था। वैलेंटाइन डे के पहले दिन को गुलाब लेकर उसके पास गया था। उसने गुलाब लेने से इनकार कर दिया। इसी से वो टेंशन में था और हाथ की नस काट कर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें –बर्मामाइंस में एटीएस और पुलिस की संयुक्त छापामारी शहर के किसी चर्चित व्यक्ति की हत्या की योजना बना रहे चार हत्यारे गिरफ्तार+ वीडियो
a security guard cut off his hand after cheating on his girlfriend, admitted to MGM, In Jamshedpur Jharkhand, In the C Block area of Kadma police station area, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, on Rose Day, the girlfriend agreed to take a rose., एमजीएम में भर्ती, कदमा थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक एरिया में एक सिक्योरिटी गार्ड ने प्रेमिका के धोखा देने पर काट लिया हाथ एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : डीसी विजया जाधव ने सबरों के लिए कैंप नहीं लगाने पर डुमरिया के एमओआईसी को किया शोकाज, सदर अस्पताल ज