न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव में एक ही स्कॉर्पियो ने एक कार को टक्कर मार दी। मंगलवार की रात हुई इस घटना में कार सवार अभिषेक कुमार गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग भी जुट गए। अभिषेक को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया है। अभिषेक का इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। बताते हैं कि टक्कर काफी जोरदार थी। स्कॉर्पियो कार को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से जा टकराई। स्कॉर्पियो का एयर बैग खुल गया। इससे स्कॉर्पियो पर सवार लोग बच गए। उधर लोग कार सवार को टीएमएच भेजने में जुटे थे। इधर, स्कार्पियो सवार लोग चुपके से घटनास्थल से खिसक गए। पुलिस स्कॉर्पियो और कार दोनों को थाने ले गई है। स्कॉर्पियो और कार दोनों क्षतिग्रस्त भी हुए हैं।
car rider injured admitted in TMH Bistupur Jamshedpur Jharkhand, In Jamshedpur Jharkhand, In Sonari a Scorpio hits a car, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एक घायल को पहुंचाया गया टीएमएच, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सोनारी में मरीन ड्राइव पर स्कॉर्पियो ने कार को मारी टक्कर