न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला जिले के महाली मुर्मू गांव के रहने वाले एक ड्राइवर जगन्नाथ गोप को गुरुवार को 11000 वोल्ट का करंट लग गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 90% शरीर झुलस गया है। पूरा चेहरा भी झुलस गया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और जगन्नाथ गोप को इलाज के लिए सरायकेला के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से जगन्नाथ गोप को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन जगन्नाथ गोप को 108 नंबर एंबुलेंस से एमजीएम अस्पताल लाए। यहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि जगन्नाथ गोप ड्राइवर है। वह सुबह 8:00 बजे बकरी के लिए पत्ता तोड़ने जा रहा था। वह बड़ा लग्घा लिए हुए था। कल बारिश हुई थी। इसलिए लग्घा भीगा हुआ था। रास्ते में 11000 वोल्ट का तार गया था। उसका लग्घा तार में टच हो गया। इससे उसे करंट लग गया।
In Jamshedpur Jharkhand, In Seraikela's Mahali Murmu village, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the driver felt 11000 volt current admitted to MGM Hospital in critical condition, the driver was going after plucking the leaves for the goat, एमजीएम में भर्ती, गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सरायकेला के महाली मुर्मू गांव में डंडा लेकर पत्ता तोड़ने जा रहे व्यक्ति को लगा 11000 वोल्ट का करंट