जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में अक्टूबर माह में 26 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। इनमें 19 लोगों की मौत हुई है। जबकि 16 लोग घायल हुए हैं। परिवहन विभाग ने यह आंकड़े बुधवार को साकची स्थित ऑफिस में जिला यातायात एवं सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग में दिए। डीसी की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में डीसी ने निर्देश दिया कि गलत दिशा में वाहन चलाने और तेज रफ्तार में वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। डीसी ने नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों की अवैध पार्किंग के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश दिया की कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाएं। शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया कि युवा वर्ग को इस संबंध में जागरूक किया जाए और कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया जाए। डीसी ने निर्देश दिया कि जो लोग भी शराब पीकर गाड़ी चलाएं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। जिन सड़कों पर अंधा मोड़ है वहां रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। कमारगोड़ा पेट्रोल पंप के पास हाईवे से कनेक्टिंग रोड में रंबल स्ट्रिप लगाई जाएगी। डिमना लेक के पास हलुदबनी मुख्य मार्ग में सायनेज और रिफ्लेक्टर लगाने का भी निर्देश दिया गया है। परिवहन अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर महीने में नियमों का उल्लंघन कर गाड़ी चलाने वाले 299 लोगों के लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं। वहां जांच में यातायात पुलिस ने 35 लाख 17 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है।
16 were injured., 19 people died in 26 road accidents in the district, In Jamshedpur Jharkhand, In October, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur: अक्टूबर में जिले में 26 सड़क दुर्घटनाओं में काल के गाल में समा गए 19 लोग, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, घायल हुए 16, जमशेदपुर न्यूज़