बोड़ाम : बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह के रहने वाले मनोज गोराई को घर में घुसकर कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर मरणासन्न कर दिया था। उसे इलाज के लिए जमशेदपुर के साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मंगलवार को एसएसपी किशोर कौशल से मिलकर उन्हें आवेदन दिया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। मृतक मनोज गोराई के पिता शंकर गोराई ने बताया कि उनका बेटा जमशेदपुर में जेकेएस कॉलेज में इंटर का छात्र था। पिता शंकर गोराई राउरकेला में काम करते हैं।घटना की जानकारी मिलने पर घर आए हैं। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर की शाम उनका बेटा घर पर था। तभी शत्रुघ्न सिंह, भारत सिंह और बंटी तिवारी उनके घर में घुस गए और मनोज गोराई को बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया। मनोज गोराई की चाची झुनू गोराई उसे बचाने गई तो उसको भी गाली गलौज की और धक्का देकर हटा दिया। मांग की गई है कि मामले की जांच करने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई हो। इस मामले में बोड़ाम थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
a young man died during treatment after entering his house and beating him with rods and sticks, complaint to SSP., In Mirzadih, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Murder in Bodam: मिर्जाडीह में युवक को घर में घुसकर राड और डंडे से पीटने से इलाज के दौरान हुई मौत, News Bee news, एसएसपी से शिकायत, जमशेदपुर न्यूज़