न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 4 के रहने वाले विजय कुमार सिंह ने बुधवार को पारिवारिक झगड़े के बाद दांत से अपनी बहन मीरा देवी की उंगली काट दी। घटना को अंजाम देने के बाद विजय कुमार सिंह घर से फरार हो गया। परिजनों ने मीरा देवी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया ह। यहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है। मीरा के दाएं हाथ की बीच की उंगली कटकर अलग हो गई है। मीरा ने बताया कि उसका घर जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित महावीर कॉलोनी में है। जबकि विजय कुमार सिंह जेकेएस कॉलोनी में रहता है। विजय कुमार सिंह अचानक मीरा के घर पहुंचा और झगड़ा करने लगा। इसी बीच दांत की उंगली काट दी। बताते हैं कि विजय कुमार सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है।
इसे भी पढ़ें-सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से पारडीह काली मंदिर से बालिगुमा तक डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर का एनएचएआई ने जारी किया टेंडर