जमशेदपुर : कदमा के डीबीएमएस स्कूल में छात्र दिलशाद आलम की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्कूल के शिक्षक अजय राय पर छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप है। आरोप है कि अजय राय ने दिलशाद आलम को इस कदर पीटा कि उसका होंठ फट गया और खून बहने लगा। इस मामले में गुरुवार को अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक से मामले की शिकायत कर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है। अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि शिक्षक ने छात्र को पीटने के बाद कहा कि जितना बड़ा वह स्कूल में गुंडा है। उससे बड़ा गुंडा वह स्कूल के बाहर है। उन्होंने बताया कि शिक्षक ने जो बर्बरता दिखाई है। उसके सुबूत क्लास रूम के सीसीटीवी कैमरे में हैं। उन्होंने बताया कि कुछ छात्र बात कर रहे थे। इस पर शिक्षक ने दिलशाद आलम से कहा कि बात मत करो। दिलशाद आलम ने कहा कि वह बात नहीं कर रहा। बगल के दो छात्र बात कर रहे हैं। इसी पर शिक्षक ने दिलशाद आलम को थप्पड़ जड़ दिया और कहा की जबान लड़ता है। दिलशाद आलम ने जवाब दिया कि वह जबान नहीं लड़ा रहा सच्चाई बता रहा है। इसी पर शिक्षक अजय राय आग बबूला हो गए और छात्र दिलशाद आलम की जमकर पिटाई की।
complaint to the District Education Superintendent in Bistupur, DBMS school, In Jamshedpur Jharkhand, In Kadma's DBMS High School, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the teacher beat up the student and said - I am as much of a hooligan outside the school as I am, एमजीएम में भर्ती, कदमा के DBMS स्कूल में टीचर ने छात्र को पीट कर कहा- जितना मैं स्कूल में गुंडा उतना बाहर भी, जमशेदपुर न्यूज़, जिला शिक्षाअधीक्षक से शिकायत