न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती में बुधवार को अराजक तत्वों ने एक युवक काला को बचाने गए लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। अंजू देवी ने बताया कि ननगुटना, भैंसा और बीरबल का भगिना मिलकर काला नामक युवक को मार रहा था। यह लोग काला से गांजा मांग रहा था। जबकि, काला ने कहा कि वह गांजा नहीं बेचता है। इसी के साथ उससे मारपीट करने लगा। इस पर अंजू का बेटा शुभम सिंह काला को बचाने गया तो सभी शुभम सिंह को पीटने लगे। इस पर जितेंद्र सिंह शुभम सिंह को बचाने गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। तब अंजू देवी निकल कर बाहर आईं और बोलीं कि यह सब क्या हो रहा है। तभी ननगुटना ने अंजू देवी के कमर पर पत्थर से हमला कर दिया। वह भी जख्मी हो गई हैं। यही नहीं अंजू देवी की बेटी प्रीति के साथ भी मारपीट की गई है। घर में मौजूद एक अन्य महिला धर्मशिला देवी को भी इन युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज चल रहा है।
admitted to MGM Hospital, In Gwala Basti of Sonari police station area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, people who went to save a young man from assault were injured by chaotic elements, एमजीएम अस्पताल में भर्ती, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सोनारी थाना क्षेत्र के ग्वाला बस्ती में एक युवक को मारपीट से बचाने गए लोगों को अराजक तत्वों ने मारपीट कर किया जख्मी