जमशेदपुर : कोवाली थाना क्षेत्र के गंगाडीह में मानगो के रहने वाले समाजसेवी फखरुद्दीन अंसारी के साथ धोखाधड़ी हुई है। यह धोखाधड़ी सोनारी के क्रिश्चियन बस्ती के रहने वाले नासिर खान और उनके बेटे आसिफ खान ने की है। फखरुद्दीन अंसारी को जमीन दिखाकर साढे सात लाख रुपए ठग लिए गए हैं। लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है। फखरुद्दीन अंसारी के आवेदन पर कोवाली थाने में नासिर खान और आसिफ खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सोमवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते हैं कि इस मामले में 6 कट्ठा जमीन का प्लाट नौ लाख रुपए में तय हुआ था। साढे सात लाख रुपए फखरुद्दीन अंसारी ने दे दिए थे। डेढ़ लाख रुपया बकाया है। जमीन की रजिस्ट्री होने पर डेढ़ लाख रुपया दिया जाना था। लेकिन जमीन बेचने वाले लोग अब जमीन की रजिस्ट्री नहीं कर रहे हैं।
.potka News, FIR registered, In Gangadih, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Kavali News, News Bee news, Sonari's father and son cheated a Mango person of Rs 7.5 lakh in the name of land registry, कोवाली न्यूज़, कोवाली समाचार, गंगाडीह में मानगो के व्यक्ति के साथ जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर सोनारी के पिता पुत्र ने की साढ़े सात लाख की ठगी, जमशेदपुर न्यूज़, पोटका समाचार, प्राथमिकी दर्ज