न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के ईस्ट प्लांट बस्ती के रहने वाले ड्राइवर संतोष यादव पर बुधवार को रॉड से हमला हुआ है। उनके साथी ड्राइवर राजेश यादव ने उनके सर पर राड मार दिया। संतोष यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन दौड़ कर घटनास्थल पर पहुंचे और खून से लथपथ हालत में संतोष यादव को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। संतोष यादव के रिश्तेदार दीपक यादव ने बताया कि संतोष यादव और राजेश यादव दोनों सुपर सोनिक लॉजिस्टिक कंपनी में ड्राइविंग करते हैं। दोनों ट्रेलर चलाते हैं। मालिक ने कई महीने से इनका वेतन नहीं दिया था। इस पर सब ने हड़ताल कर दी थी। गाड़ी खड़ी कर दी थी। बुधवार को कुछ पैसा मिला। इसके बाद सभी ने दारु पीने का मन बनाया। सभी एकजुट हुए और दारु आई। सभी बैठ कर दारु पी रहे थे। दारु पीने वालों में संतोष यादव और राजेश यादव के अलावा राजू यादव, गोपाल यादव और फुलटुस यादव दारु पी रहे थे। बताते हैं कि दारु पीने के दौरान ही संतोष यादव और राजेश यादव में विवाद हो गया। विवाद के बाद संतोष यादव वहां से जाने लगा। तभी राजेश यादव ने पीछे से दौड़ाकर उसके सर पर रॉड मार दिया। पुलिस आरोपी राजेश यादव की तलाश कर रही है। संदिग्ध ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। राजेश यादव भी ईस्ट प्लांट बस्ती का ही रहने वाला है।
In Jamshedpur Jharkhand, in-east-plant-habitat-a-driver-assault-his-fellow-driver-fir-registered-in-burmaminse-police-station-jamshesdpur-jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, दारु पीने के दौरान हुआ था झगड़ा, बर्मामाइंस के ईस्ट प्लांट बस्ती के रहने वाले ट्रेलर ड्राइवर पर रॉड से हमला