न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो ने मॉर्निंग वाक कर रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में धतकीडीह के बी ब्लॉक रोड नंबर 1 के पास के रहने वाले मुन्ना की हालत गंभीर है। उसके सर और शरीर पर कई जगह चोट आई है। हादसा होते ही घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने मुन्ना को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे की है। धतकीडीह में 15 दिन के अंदर सड़क हादसे की यह दूसरी घटना है। धतकीडीह मेन रोड पर लोग काफी रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं। 4 अक्टूबर को एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने हावड़ा बेकरी के पास जिलानी नामक व्यक्ति को टक्कर मारी थी। घटना में जिलानी की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाइक सवार का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया। इस दुर्घटना के समय बाइक पर पीछे बैठा युवक भी गिर गया था। लेकिन वह घटनास्थल से फौरन फरार हो गया था। पुलिस अब तक आरोपियों को नहीं गिरफ्तार कर पाई है। इससे लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि फुटेज सामने आने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी ना होना। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।
admitted in Dhatkideeh Jamshesdpur Jharkhand, In Dhatkideeh speeded Auto hit a man, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, धतकीडीह में तेज रफ्तार ऑटो ने मार्निंग वाक कर रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, हालत गंभीर