न्यूज़ बी रिपोर्टर, बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुई भीषण दुर्घटना में दो बसों में टक्कर हो गई है। इस सड़क हादसे में 8 मुसाफिरों की मौत हुई है। 12 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात चालू कराया। घायल यात्रियों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।