जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा में एक युवक बीशु उर्फ आदित्य ने 5 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। इस मामले में किशोरी की मां ने बागबेड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में आरोपी बीशु उर्फ आदित्य और उसकी मां पूनम देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पीड़िता किशोरी की मां ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस में शिकायत की है कि आरोपी का भाई धमकी दे रहा है और कह रहा है कि उसकी बहन पर से केस उठा लो और उसकी बेल हो जाने दो। धमकी दी जा रही है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो अभी छोटी बहन के साथ यह सब किया गया है बड़ी बेटी को भी स्कूल से उठवा लिया जाएगा। धमकी दी गई है कि अगर केस नहीं उठाया तो सबको एक-एक करके देख लिया जाएगा। एसएसपी ऑफिस में पीड़िता की मां ने बताया है कि धमकी आने के बाद सब लोग डरे हुए हैं। एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई गई है।
इसे भी पढ़ें – अंग्रेजी शराब ले लो, आवाज़ लगा खुलेआम बेची जा रही मानगो बस स्टैंड पर अवैध अंग्रेजी शराब, फिर एक हुआ गिरफ्तार
in Bagbeda, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Rape case, rape victim's mother was being threatened to take up the case, the maternal uncle of the accused said that he will pick up the elder daughter from the school., जमशेदपुर न्यूज़, बागबेड़ा में दुष्कर्म पीड़िता की मां को दी जा रही केस उठाने की धमकी
Pingback : आरपीएफ ने टाटा हटिया से लैपटॉप में मोबाइल से भरा बैग चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यो