अपराधियों पर अंकुश लगाने को एसएसपी ने तैयार की 42 पुलिस अधिकारियों की टीम, सिटी एसपी लेंगे साप्ताहिक बैठक
जमशेदपुर: जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। 3 साल में जमशेदपुर समेत जिले में कुल 2739 अपराधिक घटनाएं हुई हैं। इनमें 123 लोगों की हत्या की गई है। डकैती की 68 घटनाएं हुई हैं। लूट की 267 घटनाएं हुई हैं। सेंधमारी की 307 घटनाएं, छिनताई की 138 घटनाएं, वाहन चोरी की 478 घटनाएं, घरों में चोरी की 444 घटनाएं, रंगदारी और फिरौती मांगने की 74 घटनाएं और मादक पदार्थों की बिक्री की 370 घटनाएं हुई हैं। 470 लोग आर्म्स एक्ट के तहत पकड़े गए हैं। अपराध के यह आंकड़े 1 जनवरी साल 2021 से 30 सितंबर साल 2023 तक के हैं। अपराध के ग्राफ को काम करने और घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी ने 42 पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई है। सिटी एसपी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह इस टीम के साथ हर हफ्ते बैठक करेंगे और टीम के द्वारा अपराध नियंत्रण में जो कार्रवाई की जा रही है उसकी समीक्षा करेंगे।
टीम में शामिल हैं सहायक पुलिस अधीक्षक व डीएसपी
42 सदस्य टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक, डीएसपी सीसीआर, डीएसपी पटमदा, तीन प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक और सभी 17 थाना प्रभारी के साथ ही सभी थाने से एक-एक नोडल पुलिस अधिकारी को रखा गया है। एसपी किशोर कौशल ने इस संबंध में मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि जमशेदपुर को अपराध मुक्त करने का अभियान उन्होंने छेड़ दिया है। इसे लेकर कई कदम उठाए गए हैं। इसी के तहत एक कदम यह भी है कि सभी थानों में प्रतिदिन थाना प्रभारी क्राइम मीटिंग कर रहे हैं और थाने पर तैनात पुलिस अधिकारियों के काम की समीक्षा कर रहे हैं।
जेल से छूटे अपराधियों पर भी रखी जा रही नजर
एसएसपी किशोर कौशल ने विज्ञप्ति के जरिए बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण बेहद जरूरी है। जो घटनाएं घट रही हैं उनका जल्द खुलासा हो अपराधी पकड़े जाएं और अपराधियों पर नियंत्रण हो। अवैध असलहा के उपयोग पर रोक लगे। नशीले पदार्थों की बिक्री का जो जाल है उसे खत्म किया जाए। इसे लेकर पुलिस हरकत में आ गई है। इसी के तहत अपराध कर्मियों की सूची तैयार कर सभी थाना प्रभारी और संबंधित सहायक पुलिस अधीक्षकों व सभी पुलिस उप अधीक्षक को उपलब्ध कराई गई है। ताकि, ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सके जो आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जेल से छूट अपराधियों की भी निगरानी के लिए निर्देश दिए गए हैं।
123 people were murdered, 267 लूट की घटनाओं समेत 2739 आपराधिक घटनाएं दी गई अंजाम, 2739 criminal incidents including 267 robberies were committed in Jamshedpur, 2739 criminal incidents including 267 robberies were committed in Jamshedpur., In 3 years, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: 3 साल में जिले में 123 लोगों की हुई हत्या, Jamshesdpur crime news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर अपराध समाचार, जमशेदपुर न्यूज़