गुड़ाबांदा : 3 दिसंबर को रांची के मोराबादी मैदान में झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा। इसे लेकर गुड़ाबांदा प्रखंड की सैकड़ों विद्यालय रसोईया और संयोजिका रांची जाएंगी और वहां धरना प्रदर्शन में भाग लेंगी। यह जानकारी गुड़ाबांदा के जिला परिषद सदस्य शिवनाथ मांडी ने दी है। उन्होंने बताया कि रविवार को सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन कार्यालय में विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ की जिला अध्यक्ष शीतल सोरेन पहुंचीं और झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन को एक मांग पत्र सौंपा। इसमें मांग की गई है कि सरकार उनकी पांच सूत्रीय मांगे मान ले। इस मौके पर गुड़ाबांदा के जिला परिषद सदस्य शिवनाथ मांडी के अलावा सुभाष कर्मकार, वैद्यनाथ मुर्मू, रघु मांझी आदि मौजूद थे। दूसरी तरफ, झामुमो के केंद्रीय महासचिव बाबूलाल सोरेन ने कोड़ासोल भूरलूगुटू के रहने वाले ठाकुरदास महली और धर्मडीह के जुग्मा आली को नामांकरण और विवाह के लिए राहत सामग्री, सब्जी और आर्थिक सहयोग भी किया है।
3 दिसंबर को गुड़ाबांदा से रांची जाएंगी सैकड़ों विद्यालय रसोईया व संयोजिका, Hundreds of school cooks and coordinators will go from Gudabanda to Ranchi on December 3, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, there will be a demonstration, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, होगा प्रदर्शन