जमशेदपुर : ह्युमन वेलफेयर ट्रस्ट जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा आगे रहता है। ट्रस्ट ने मंगलवार को ज़ाकिर नगर चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नूरानी मस्जिद के पेश इमाम रियाजुद्दीन और हाजी अयूब अली थे। इन दोनों के हाथों एक दिव्यांग मोहम्मद इम्तियाज को ट्रस्ट ने ट्राई साइकिल भेंट की। मोहम्मद इम्तियाज बचपन से ही पोलियो ग्रस्त हैं और वह चल फिर नहीं पाते। ट्राई साइकिल मिलने के बाद अब वह इसके जरिए बाहर आना-जाना भी कर सकेंगे। नूरानी मस्जिद के पेश इमाम ने ह्युमन वेलफेयर ट्रस्ट के गरीबों की मदद के काम की सराहना की। इस मौके पर ह्युमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान और ज़ाकिर नगर इमामबाड़ा के सर परस्त मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी के अलावा अशरफ हुसैन, शाहिद परवेज, ताहिर हुसैन, मासूम खान, समाज सेवी जहांगीर, मोहम्मद फिरोज आलम, मोहम्मद जावेद इकबाल आदि मौजूद रहे।