Home > Chaibasa > चाईबासा में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन का एक्सीडेंट, 12 डिब्बे डिरेल होने से दो यात्रियों की मौत

चाईबासा में हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन का एक्सीडेंट, 12 डिब्बे डिरेल होने से दो यात्रियों की मौत

चाईबासा: झारखंड के चाईबासा जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत राज खरसावां और बड़ा बांबो रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन दुर्घटना हो गई है। यहां हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।
बाथरूम में फंस गए थे दो यात्री
इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हुई है। जिन दो यात्रियों की मौत हुई है वह ट्रेन के बाथरूम में फंस गए थे। इनके शव निकाल लिए गए हैं। 20 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही चाईबासा जिला प्रशासन पुलिस और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। रेलवे की रिलीफ ट्रेन भी घटनास्थल पर पहुंची। सभी घायलों को चक्रधरपुर के अस्पताल ले जाया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों यात्रियों के शव को निकाल लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
हावड़ा मुंबई रेल रूट जाम
इस दुर्घटना के बाद हावड़ा मुंबई रेल रूट प्रभावित हुआ है। इस रेल रूट पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनें फंस गई हैं। मुंबई से हावड़ा जाने वाली ट्रेनों को राउरकेला में रोक दिया गया है। जबकि, हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन हावड़ा में ही रोकी गई है।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इस हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हेल्पलाइन नंबर 06512787115 पर कॉल करके लोग अपनों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रांची से रेलवे की मेडिकल टीम भी घटनास्थल के लिए पहुंच गई है। बताते हैं कि हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली हावड़ा मुंबई मेल सोमवार की रात 11:02 बजे हावड़ा से खुली थी और यह ट्रेन 2:37 पर टाटानगर पहुंची। इसके बाद ट्रेन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई। लेकिन, उससे पहले ही बड़ा बांबो के पास ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया।

You may also like
नोवामुंडी इलाके में लूटपाट की तीन घटनाओं में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
टोंटो के जंगलों में चल रहे अभियान में पुलिस बस सीआरपीएफ का मिली सफलता, चार आइईडी, दो हैंड ग्रेनेड व दो डेटोनेटर बरामद
चाईबासा में चावल वितरण दिवस के दिन जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
Naxal News: पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा में आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण घायल

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!