न्यूज़ बी रिपोर्टर, मुंबई : महाराष्ट्र में मुंबई गोवा हाईवे पर रायगढ़ के मानगांव के पास रेपोली के पास गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रक और कार में टक्कर हुई है। इस सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। इनमें पांच पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्ची शामिल है।
ट्रक से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। ट्रक और कार की आमने-सामने में टक्कर हुई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में सवार सभी 9 लोगों की मौत हो गई। रायगढ़ जिले में मुंबई गुरुवार की सुबह लगभग 4:45 बजे यह सड़क हादसा हुआ। इस सड़क हादसे में एक बच्चा भी घायल हुआ है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि यह लोग 1 से रत्नागिरी जिले के गुहागर जा रहे थे। ट्रक मुंबई की तरफ जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
यह भी पढें – त्रिपुरा में बाइक रैली के दौरान प्रदेश प्रभारी कांग्रेस के नेता डॉ अजय कुमार पर हुआ हमला
9 people died, 9 लोगों की हुई मौत, Horrific road accident on Mumbai-Goa highway, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, truck and car collided, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, ट्रक और कार में टक्कर, मुंबई गोवा हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा