न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 4 में एक व्यक्ति उपेंद्र मिश्रा ने अपनी पत्नी गीता पर गोली चला दी। इसके बाद उपेंद्र मिश्रा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। लेकिन, परिजनों ने किसी तरह उपेंद्र मिश्रा से पिस्टल छीन लिया। गीता ने थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पिस्टल जब्त कर लिया गया है। शुक्रवार को पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बताते हैं कि उपेंद्र सिंह अधिवक्ता हैं। गीता ने पुलिस को बताया कि वह छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ मारपीट करते थे। घटना वाली रात भी मारपीट की और पिस्टल निकालकर उस पर फायरिंग कर दी। खुद पर भी गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस मामले में उपेंद्र के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें –साकची के होटल देवदूत में रांची के करोड़पति कारोबारी की हुई रहस्यमयी मौत, युवती के साथ पति बनकर रह रहा था
Her husband fired at the woman in Shankosai Road No. 4 of Ulidih police station area, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, later attempted suicide by shooting herself., News Bee news, उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 4 में महिला पर उसके पति ने चलाई गोली, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बाद में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या का प्रयास