न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए झारखंड हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ चल रहे शेल कंपनियों, माइनिंग लीज और मनरेगा से जुड़े मामलों की सुनवाई पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश को रिजर्व करते हुए झारखंड हाईकोर्ट में चल रहे मामलों की सुनवाई पर रोक लगाई। इस तरह, सुप्रीम कोर्ट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान झारखंड सरकार की तरफ से वकील कपिल सिब्बल और महाधिवक्ता उपस्थित हुए थे।