जमशेदपुर : रांची स्थित एचईसीएल में कर्मचारियों को 20 महीने से वेतन नहीं मिला है। एचईसीएल में सीएमडी और निदेशक तक की तैनाती नहीं हुई है। इसे लेकर कर्मचारी संगठनों में नाराजगी है। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र 9 मार्च तक एचईसीएल बचाओ सप्ताह मना रहा है। इसके तहत धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। बुधवार को भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र के पदाधिकारी महासचिव विश्वजीत देव के नेतृत्व में साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंचे।
यहां प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन डीसी ऑफिस में सौंपा। इसमें मांग की गई है कि है कि सभी मजदूरों को अविलंब वेतन दिया जाए। एचईसी का आधुनिकीकरण किया जाए। इसकी बैंक गारंटी को बहाल किया जाए। यहां सीएमडी और निदेशक की तैनाती की जाए।