न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची में सोमवार को एचईसी मुख्यालय में कंपनी के अधिकारियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
कंपनी के अधिकारियों ने 23 में दिन भी प्रदर्शन करते हुए यज्ञ और हवन किया। अधिकारियों की कामना यही है की इस हवन के माध्यम से ईश्वर प्रबंधन और सरकार के मन के कुविचार और नकारात्मकता को दूर करे और सुविचार एवं सकारात्मकता का प्रवाह हो।
यह भी पढें – रांची: एचईसी स्थित कोर कैपिटल एरिया मे बनेंगे विथायकों के 71 आवास, कार्य प्रारंभ
बकाया वेतन देने की मांग को लेकर एचईसी के लगभग 400 अधिकारी कई दिनों से हड़ताल पर हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।