न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कदमा के शास्त्रीनगर इलाके में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुतला फूंका। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता धोखेबाज हैं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के साथ धोखा दिया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों से उन्होंने वादा किया था कि शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 में स्थित मैदान में सड़क नहीं बनानी दी जाएगी। लेकिन अब जुस्को के लोग इस मैदान में सड़क बना रहे हैं। लोग इसका विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यहां उनके धार्मिक कार्यक्रम होते हैं बच्चे खेलते हैं। सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। जुस्को ने कहा था यहां सड़क नहीं बनेगी। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों से कहा था कि उसको यहां सड़क नहीं बनाने दी जाएगी। उसे सड़क नहीं बनाने दी जाएगी और यह मैदान सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम के लिए रहेगा। लेकिन अब उन्होंने वादाखिलाफी की है। जुस्को से सड़क बनवा रहे हैं। इसके खिलाफ लोगों ने शुक्रवार को नमाज के बाद पुतला फूंकने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ नारेबाजी भी की। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि वह शहर भर में बन्ना गुप्ता की पोल खोलेंगे।
Health Minister Banna Gupta's effigy burnt in Shastri Nagar, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, News Bee news, people took their lives not to vote in the upcoming assembly elections, लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट ना देने का लिया प्राण, शास्त्री नगर में फूंका गया स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला