जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को सोनारी के दो मोहानी छठ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारी और सोनारी थाने के थाना प्रभारी को उन्होंने निर्देश दिया कि छठ घाट का सुंदरीकरण किया जाए। इसे साफ सुथरा बनाकर जगह का बराबर डिस्ट्रीब्यूशन कर दिया जाए। ताकि छठ पूजा करने आने वाले लोगों को बराबर बराबर जगह मिले। ताकि सोनारी का यह दो मोहानी घाट काफी असमतल था। काफी गंदगी थी। उन्होंने इसे साफ सुथरा करवाया और उसे समतल करवाया है। अभी इसका सुंदरीकरण का काम होगा। साफ सफाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा को लेकर दो मोहानी के अलावा सती घाट, कदमा के नील सरोवर, खरकई के घाट और मानगो के कुंवर बस्ती घाट समेत घाटों का भी सुंदरीकरण और साफ सफाई कराई जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा पर घाटों की सफाई और सुंदरीकरण को लेकर उन्होंने डीसी से भी बात की है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दो मोहानी घाट पर बिजली की व्यवस्था कर दी गई है। जल्दी ही यहां बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी। यहां एक पार्क का भी निर्माण होगा।
Health Minister Banna Gupta inspected Do Mohani Chhath Ghat of Sonari, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, said beautification of the ghat is going on., एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बोले घाट का चल रहा सुंदरीकरण, सोनारी के दो मोहानी छठ घाट का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया निरीक्षण