जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार की रात श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। उनके साथ जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान भी थे। उद्घाटन के मौके पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावा अन्य समाजसेवी भी मौजूद थे। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने पंडाल में पूजा अर्चना की और झारखंड की सुख समृद्धि की कामना भी की। इसके बाद पूजा कमेटी की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और अन्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। विधायक मंगल कालिंदी ने इस मौके पर कहा कि वह मजदूर के बेटे हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने एक मजदूर के बेटे को टिकट दिया और जनता ने वोट देकर विधानसभा पहुंचाया। उन्होंने कहा इसके लिए जनता का आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि गरीब के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी है। स्वास्थ्य मंत्री ने श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजू गिरी का धन्यवाद किया।
Health Minister Banna Gupta inaugurated the pandal of Sri Sri Public Durga Puja Committee Tuiladungari., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी टुइलाडूंगरी के पंडाल का उद्घाटन