न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कपाली में शनिवार को एक युवक मोहम्मद राजा पर एक युवती ने छेड़खानी का आरोप लगाया। युवती ने अपनी मां से इसकी शिकायत की। इसके बाद उसकी मां पिता और अन्य परिजन पहुंचे और राजा की जमकर पिटाई कर दी। राजा ने बताया कि युवती के पिता ने उसके सर पर ईंट से वार कर दिया। इससे उसका सर फट गया है। राजा को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां इमरजेंसी में उसका इलाज चल रहा है।