न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर लगातार विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को सीजीपीसी के चुनाव के उम्मीदवार भगवान सिंह का विरोधी खेमा डीसी ऑफिस पहुंचा। डीसी ऑफिस में विरोधी खेमे के हरमिंदर सिंह मिंदी, महेंद्र सिंह बोझा आदि ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और डीसी विजया जाधव से मुलाकात की। उन्हें बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए जो 5 सदस्यीय समिति गठित हुई है। वह पक्षपात कर रही है। भगवान सिंह के फेवर में निर्णय लिए जा रहे हैं।
यह भी पढें – टाटानगर से जमुई जा रहा इंजन मिस्त्री प्लेटफार्म नंबर 2 पर ट्रेन से गिरकर जख्मी, एमजीएम अस्पताल में भर्ती
इसी के लिए टेल्को और सीतारामडेरा गुरुद्वारा को मतदान का अधिकार नहीं दिया गया है। उन्हें इस चुनाव से बाहर कर दिया गया है। इनकी बात सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और डीसी विजया जाधव ने भगवान सिंह के विरोधी खेमे को भरोसा दिलाया कि उन्हें 15 दिन का समय दिया जा रहा है। 15 दिन बाद ही अब चुनाव होगा। इस बीच वह सीजीपीसी के चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट के विवाद को सुलझा लें। डीसी विजया जाधव ने उनसे कहा कि वह धार्मिक मामलों की कमेटी में हस्तक्षेप नहीं करेंगे। सिख समुदाय के लोगों से कहा गया है कि वह अपनी धार्मिक उच्चस्तरीय कमेटी के पास मामला ले जाएं और 15 दिन के अंदर विवाद सुलझा लें। हरमिंदर सिंह मिंदी ने तो जिला प्रशासन से ही चुनाव संपन्न कराने की मांग उठा दी।