न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में हल्दीपोखर से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी अजय गुप्ता की पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस ने उसे छापामारी कर घर से गिरफ्तार किया और गुरुवार को जेल भेज दिया। अजय गुप्ता के खिलाफ उसकी पत्नी रीना गुप्ता ने कोवाली थाने में मामला दर्ज कराया था।