न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में भीख मांगने वाली एक महिला माया मनी टुडे कि 7 माह की बेटी का अपहरण हो गया है। एक व्यक्ति ने मायामनी के साथ बातचीत शुरू की और फिर उसे झांसे में लेकर उसकी बेटी को उठाकर फरार हो गया। बेटी के गुम हो जाने से मायामनी काफी परेशान है। वह अपने होश हवास में नहीं है। उसने अपने स्तर से अपनी बेटी की काफी खोजबीन की। लेकिन नहीं पता चलने पर टाटानगर जीआरपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद जीआरपी हरकत में आ गई है। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी व्यक्ति बच्ची का अपहरण कर ले जाते हुए दिख रहा है। टाटानगर जीआरपी का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा। मायामनी का ससुराल सरायकेला खरसावां जिले के चौका के काशी टोला में है। वो टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भीख मांग कर गुजारा करती है। उसका मायका उड़ीसा के मयूरभंज जिले के तिरिंग गांव में है। वह मायके गई थी और शुक्रवार को वहां से लौटी थी। प्लेटफार्म नंबर एक पर उसे एक अज्ञात व्यक्ति मिला। उस व्यक्ति ने सेकंड एंट्री गेट के पास ले जाकर माया मनी को होटल में खाना खिलाया। खाना खाने के बाद माया मनी शौच करने के लिए जाने लगी। इस दौरान उसने अपनी बच्ची को उस व्यक्ति को सौंप दिया। जब मायामनी लौटी तो देखा कि व्यक्ति बच्ची लेकर गायब है।